बालक का मिला शव, हत्या की आशंका

Update: 2024-05-17 17:33 GMT

खतौली। गांव कैलावड़ा कलां में दोपहर के समय संदिग्ध अवस्था में एक बालक का शव कमरे में संदूक के समीप पड़ा मिला। उसकी हत्या की आशंका जताई गई। बालक की गले पर निशान बताए जा रहे हैं। बच्चे की हत्या तंत्र विद्या से भी जोड़कर देखी जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव कैलावड़ा में आठ वर्षीय केशव पुत्र तेजपाल का शव कमरे में संदूक के समीप पड़ा मिला। बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना पर कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इंस्पेक्टर उमेश रोरिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ रविशंकर ने घटनास्थल का मुआयना किया। घटना की जानकारी परिजनों के साथ ग्रामीणों से भी जुटाने का प्रयास किया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। फारेंसिक टीम ने मौके से सबूत को अपने कब्जे में लिया।

बच्चों के गले पर निशान बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पहले उसके छोटे भाई छह वर्षीय लक्खी का शव भी घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला था। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। उसकी मौत का कारण बीमारी बताया गया था। तांत्रिक क्रिया के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीण मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।पुलिस ने चाची व मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसपी सिटी सत्यानारायाण प्रजापत ने घटना को लेकर चाची व मां से पूछताछ की है। दोनों से पूछताछ जारी है।

Similar News