Muzaffarnagar--मामूली कहासुनी मे दोस्त ने की युवक की चाकू से गोदकर हत्या
टिटौडा के निखिल ने हाल ही में प्रथम श्रेणी में पास की थी 12वीं की परीक्षा, बी. कॉम करने की थी तैयारी
मुजफ्फरनगर। खतौली कोतवाली क्षेत्र के टिटोडा गांव में दोस्त ने मामूली कहासुनी की रंजिश में ही चाकू से गोदकर अपने दोस्त की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में घर पहुंचे युवक को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने उपचार के लिए घायल को मेरठ भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी को सकौती थाना क्षेत्र से हाईवे पर हिरासत में लिया है। मृतक युवक के पिता की ओर से आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। मृतक ने इसी वर्ष प्रथम श्रेणी में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के गांव टीटोडा निवासी 18 वर्षीय निखिल पुत्र दिनेश कुमार शुक्रवार को अपने घर के सामने खड़ा हुआ था। उसी दौरान गांव का ही गोली पुत्र शर्मी उसके पास पहुंचा। आरोप है कि गोली निखिल को बुलाकर एक स्थान पर ले गया और वहां चाकुओं से गोद कर उसको गंभीर घायल कर दिया। शोर-शराबा होने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। इससे पहले निखिल को घायल जान कुछ लोग उसे खतौली के सेंट फ्रांसिस हास्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने पीछा कर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गोली को हाईवे से दबोच लिया। पुलिस ने उसके विरु( मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। सुत्रों के अनुसार निखिल अपने दोस्त गोली पुत्र शर्मी के साथ गांव के समीप एक दुकान पर कोल्डड्रिंक पीने गया था। थोड़ी देर बाद निखिल घर लौट गया, लेकिन कुछ देर बाद गोली ने उसको दोबारा
बुला लिया। घर से चंद कदमों की दूरी पर गली में पहुंचा तो गोली ने निखिल के पेट में अचानक ही चाकू घोंप दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल अवस्था में निखिल ने गोली को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उसने अपने दोस्त निखिल पर दो बार और चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर फरार हो गया। लहूलुहान अवस्था में निखिल अपने घर पहुंचा तो वहां मौजूद परिवार के लोगों ने घायल को मेरठ अस्पताल में भिजवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक निखिल खतौली के केके जैन इंटर कॉलेज का छात्र रहा है। 25 अप्रैल को घोषित यूपी बोर्ड इंटर के परीक्षा परिणाम के हिसाब से उसने प्रथम श्रेणी में इंटर परीक्षा पास की थी। अब वह बी.कॉम करना चाहता था। घटना के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव सिंह का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद विवेचना शुरू करेगी।