राकेश टिकैत का ऐलान-अभी हम दिल्ली नहीं जायेंगे
ट्रैक्टर मार्च लेकर मेरठ डीएम दफ्तर पहुंचे किसान नेता ने कहा कि आज देश में भाजपा की नहीं पूंजीपतियों की सरकार है, जो सरकार को सही मानते हैं, वो किसान अपने पुराने ट्रैक्टर सरेंडर कर दें।
मुजफ्फरनगर। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ट्रैक्टर मार्च में शामिल होकर मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में पूरे देश का किसान एकजुट है। हम किसानों के लिए कहीं भी जाने को तैयार हैं। कहा कि किसानों के लिए दिल्ली दूर नहीं है। भाजपा किसानों की नही उद्यमियों की सरकार है। किसानों की सरकार होती तक अब से पहले एमएसपी पर गारंटी कानून बन चुका होता।
उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून ही आज देश का बड़ा मुद्दा है। यह अफवाह फैलाई जा रही है कि एमएसपी से देश में महंगाई बढ़ जायेगी। एमएसपी तो देश में लागू है। हमारी यही डिमांड है कि एमएसपी का रेट मिलने की गारंटी सरकार ले। व्यापारी किसान से एमएसपी से कम मूल्य पर फसल उत्पाद न खरीद कर सके। इसी का कानून बनाने की मांग हम सरकार से कर रहे हैं, लेकिन यह सरकार व्यापारियों और पूंजीवादियों की है और उनका नुकसान नहीं चाहती है। जो बोलना चाहता है कि सरकार उनके पांव और हाथ बांधकर लपेटे में ले लेते हैं। किसान ही इस सरकार के चंगुल से निकला है। ये भी तभी तक बचा रहेगा, जब तक अपने ट्रैक्टर लेकर वो सड़कों पर आंदोलन करता रहेगा। सरकार ऐसे कानून बनाये, जो जनता के हित में हो और सुलभ हों।
जयंत के जाने पर किया कटाक्ष, वो अभी प्रधानंत्री-गृहमंत्री तो नहीं बना
राकेश टिकैत ने कहा कि गुरूवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक बुलाई है, उसी में दिल्ली जाने पर फैसला होगा। अभी हमारा दिल्ली जाने का इरादा नहीं है। हम वोट की राजनीतिक नहीं करते हैं। जिसकी जहां पर मरजी हो, वो वहां पर वोट दे दे। उन्होंने जयंत चौधरी के एनडीए की ओर जाने पर नाम लिये बिना कहा कि आज शोर मचाया जा रहा है, वो चला गया, वो चला गया, अरे क्या हो गया, किसकी क्या सौदेबाजी हो रही है हमें पता नहीं है, जिसको मिल रहा है वो जा रहा है, वो अभी प्रधानमंत्री या गृह मंत्री थोड़े ही बन गया। जब कुछ बन जायेगा उसके खिलाफ भी आंदोलन करेंगे। अभी उसके हाथ में कुछ नहीं, बिना वजह शोर मचाया जा रहा है। जो किसान सरकार को सही मानते हैं, वो अपने दस साल पुराने टैªक्टर सरकार को सरेंडर कर देंगे।
किसान नेता ने कहा कि यूपी में सरकार बनाने से पहले भाजपा ने वादा किया था कि किसानों को फ्री बिजली देंगे, लेकिन ट्यूबवैल पर मीटर लगवाने से क्या बिजली मुफ्त मिल पायेगी। सरकार सही है तो मीटर लगवा लो। सरकार बनने के बाद अब ये लोग कहते हैं कि घोषणा तो भाजपा ने की थी, सरकार ने नहीं की थी। आज भाजपा मुरली मनोहर जैसे पुराने नेताओं की विचारधारा वाली पार्टी नहीं रही है। आज पंूजीवाद देश में हावी है। पूंजीवादियों ने ही इसे बनाया और आज उनका ही कब्जा देश में हैं। अमेरिका और ब्राजील में ही कुछ पूंजीवादी परिवार ही सरकार चला रहे हैं। टर्की में पशुपालन खत्म कर दिया गया है। यूरोप के देशों से दूध आता है। ऐसा ही भारत में भी कराने की तैयारी इस सरकार की नीतियां कर रही हैं।