अस्थि विसर्जन को जा रहा दिल्ली का परिवार हादसे का शिकार, दो की मौत

पुरकाजी के पास दिल्ली-देहरादून हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसा ट्रैवलर, महिलाओं सहित दर्जनों लोग हुए घायल, मरने वालों में एक चार साल का बालक भी शामिल, पिता-पुत्री सहित चार गंभीर घायलों को किया मेरठ रैफर

Update: 2024-07-05 10:26 GMT

मुजफ्फरनगर। रिश्तेदार की मौत होने के कारण दिल्ली से उसकी अथियों का कलश हरिद्वार गंगा घाट पर विसर्जित करने के लिए ट्रैवलर में सवार होकर हरिद्वार के लिए निकला परिवार यहां हादसे का शिकार हो गया। दिल्ली निवासी लोगों का ट्रैवलर की शुक्रवार सुबह पुरकाजी क्षेत्र में हाइवे पर ट्रक से भिडंत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक चार साल का मासूम बालक भी शामिल है। दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिनमें पिता पुत्री सहित चार लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से मेरठ के लिए रैफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और हादसे में क्षतिग्रस्त हुए ट्रैवलर को भी हाइवे से हटवाया गया। हादसे की सूचना पर दिल्ली से यहां पहुंचे रिश्तेदार अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार रवाना हो गये थे, जबकि अन्य परिजनों में मातम छाया हुआ था।

जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दिल्ली देहरादून हाइवे पर शुक्रवार अलसुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बताया गया कि ये सभी लोग एक ट्रैवलर में सवार होकर दिल्ली से हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुरकाजी क्षेत्र में उनका ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली के शाहबाद डेरी निवासी एक दर्जन से अधिक लोग ट्रैवल गाड़ी में सवार होकर शुक्रवार को हरिद्वार अस्थि विसर्जित करने के लिए निकले थे। पुरकाजी क्षेत्र में हादसा होने पर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहाबाद डेरी दिल्ली निवासी रजनी, संजय, सांगरी देवी, विजय, देवांसी, रितिक, विजय, रानी, रचना, मीणा, रोहतास, मोनिका, जयप्रकाश और चंद्री अपने परिवार के एक व्यक्ति की मौत होने के बाद अस्थि लेकर हरिद्वार विसर्जित करने जा रहे थे।

पुरकाजी में देहरादून बाईपास पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से ट्रेवलर की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। पुरकाजी थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकलवाया और उनको एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया गया। इनमें से 50 वर्षीय जयप्रकाश और 4 साल के मासूम बालक अमन पुत्र संजय कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल देवांशी पुत्री संजय कुमार, रजनी पत्नी संजय कुमार और संजय कुमार पुत्र धर्मपाल तथा चन्द्री देवी को जिला अस्पताल से मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया। परिजन गंभीर घायलों को तत्काल ही मेरठ के लिए लेकर रवाना हो गये थे। जबकि मृतक जयप्रकाश और अमन के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

हादसे की सूचना पर दिल्ली से पीड़ितों के दूसरे रिश्तेदार भी यहां पहुंच गये थे, उनमें से कई लोग अस्थि लेकर विसर्जन के लिए हरिद्वार रवाना हो गये थे। पुलिस ने ट्रक और ट्रैवलर को हाइवे से हटवाकर कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई थी, तहरीर आने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। यह टक्कर संभवतः नींद की झपकी के कारण होना माना जा रहा है, क्योंकि ट्रैवलर के चालक ने हाइवे पर किनारे खड़े ट्रक में सीधे टक्कर मारी थी। इस हादसे में ट्रैवलर आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। पुरकाजी पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार मूल रूप से माधवपुर राजस्थान का रहने वाला है और वर्तमान में यह परिवार शाहाबाद डेरी दिल्ली में निवास कर रहा है।

बाइक के सामने आया कुत्ता, पिता-पुत्र हुए घायल

मुजफ्फरनगर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पिता और पुत्र हादसे में घायल हो गये हैं। सड़क से गुजरते समय अचानक एक कुत्ता बाइक के सामने आया, जिससे टकराने पर बाइक सवार गिर गये और गंभीर रूप से चोटिल हो जाने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


प्राप्त समाचार के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गाँव छछरौली में मोरना मार्ग पर शुक्रवार को हादसा हो गया। भोकरहेडी कस्बे के मौहल्ला कुवाँपट्टी निवासी नरेन्द्र शर्मा पुत्र संतराम शर्मा 50 वर्ष अपने पुत्र आदित्य 16 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जब वो गांव छछरौली में पहुंचे तो सड़क से गुजरते हुए अचानक ही एक कुत्ता उनकी बाइक के सामने आ गया। उसको बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई और दोनों बाइक सवार दूर तक घिसटते चले गये। हादसे में दोनों पिता पुत्र को गंभीर चोट लगी। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गये। इसी बीच पूर्व प्रधान अनुज पहलवान द्वारा दोनों घायलों को मोरना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया। इसके साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना दी गई। 

Similar News