MUZAFFARNAGAR-29 महीने बाद नगरपालिका में कर निर्धारण अधिकारी की तैनाती
मुजफ्फरनगर पालिका में शासन ने सहारनपुर से दिनेश कुमार को भेजा, टैक्स विभाग को मिलेगा बड़ा सहारा
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन ने नगर पालिका परिषद् को 29 माह के बाद कर निर्धारण अधिकारी देने का काम किया है। इसके साथ ही पालिका में अब टैक्स विभाग को भी काफी राहत मिलेगी और बेहतर ढंग से कार्य होगा। साथ ही जनता हितों को लेकर भी पालिका में कामकाज का स्तर सुधरने की उम्मीद है। काफी समय से पालिका में संपत्ति हस्तांतरण को लेकर विवाद की स्थिति बनी रहने के कारण जनता को इधर से उधर भटकने के लिए विवश होना पड़ रहा था। शासन ने सहारनपुर से दिनेश कुमार को मुजफ्फरनगर पालिका में तैनात किया है।
नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर में कर निर्धारण अधिकारी का पद करीब 29 माह से रिक्त चल रहा था। अंजू अग्रवाल के बोर्ड में कर निर्धारण अधिकारी अरूण कुमार का निधन होने के बाद यहां पर शासन द्वारा नई तैनाती नहीं की थी। अरूण कुमार को यहां 2018 में कर निर्धारण अधिकारी बनाया गया था। इस दौरान कोरोना महामारी में वो कोरोना से पीड़ित हुए, ठीक होने के बाद उन्होंने फिर ज्वाइन किया, लेकिन 23 जनवरी 2022 को उनका बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया था। इसके बाद से पालिका में यह पद रिक्त चला आ रहा था।
कर निर्धारण अधिकारी नहीं होने के कारण पालिका के टैक्स विभाग में काफी कामकाज प्रभावित हो रहा था। काफी दिनों से पालिका में सपंदित्त हस्तांतरण को लेकर विवाद की स्थिति बनी रही। लोगों के दाखिल खारिज के प्रकरण लटकने से उनको भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। शासन ने अब करीब 29 माह बाद पालिका में कर निर्धारण अधिकारी का रिक्त पद भरते हुए उत्तर प्रदेश केन्द्रीय राजस्व सेवा के अधिकारी दिनेश कुमार को यहां भेजा है। दिनेश कुमार वर्तमान में सहारनपुर नगर निगम में कर निर्धारण अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उनका तबादला आदेश नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ के निदेशक डॉ. नितिन बंसल के द्वारा जारी किया गया है। दिनेश कुमार मेरठ के निवासी हैं और पालिका में तैनात कर अधीक्षक नरेश शिवालिया पूर्व में उनके साथ काम भी कर चुके हैं।