MUZAFFARNAGAR-शेरपुर में हो रहे अवैध खनन को लेकर भाकियू में रोष

यूनियन नगराध्यक्ष ने कहा-बिना नम्बर के चल रही रातों को डंफर, सड़कों को किया क्षतिग्रस्त, दी प्रदर्शन की चेतावनी

Update: 2024-12-10 10:17 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर से सटे गांव शेरपुर में रात्रि के समय हो रहे अवैध खनन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने कड़ा रोष जाहिर करते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन और धरना देने की चेतावनी दी है। आरोप लगाया कि रात्रि के समय बिना नम्बर के डंफरों से अवैध खनन किया जा रहा है। इससे गांव के रास्ते को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और यहां पर हादसों का भय भी बना रहता है। भाकियू नेताओं ने जिला प्रशासन से इस मामले में कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि यदि ये खेल नहीं रोका गया तो जिला मुख्यालय घेरकर प्रदर्शन किया जायेगा।

भारतीय किसान यूनियन के नगराध्यक्ष गुलबहार राव ने यूनियन के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोप लगाया कि अफसरों की शह पर शेरपुर गांव में रात्रि के समय अवैध खनन का काम जोरों पर किया जा रहा है। इसमें अवैध वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। पूरी रात यह वाहन गांव के रास्तों से होकर गुजरते है। इसके कारण यहां पर रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया और गहरे गडढे हो गये हैं। आरोप लगाया कि इन खनन माफियाओं को अफसरों और पुलिस की पूरी शह मिली हुई है। कई बार इनके वाहनों को पकड़कर रोकने का प्रयास ग्रामीणों ने किया तो ये लोग धमकी भी देते हैं। उन्होंने कहा कि गांव शेरपुर में खनन माफियाओं ने पूरा आतंक मचाया हुआ है।

बिना नम्बर के डंफर गांव के रास्ते से तेज रफतार में गुजरते हैं, इससे यहां पर हादसों का भय भी बना रहता है। बड़े-बड़े डंपरों से खनन माफिया बेखौफ धड़ल्ले से मिट्टी खनन का काम कर रहे हैं। इनको किसी का खौफ नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कई बार इसके लिए अधिकारियों को भी जानकारी दी गई, लेकिन गांव में खनन माफियाओं का अवैध कार्य नहीं रूका है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इसके लिए ग्रामीणों में रोष है और यदि इन पर कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीण खुद सड़कों पर उतरकर इनका इलाज करने का काम करेंगे और यूनियन इस मामले में ग्रामीणों के साथ मुख्यालय पर धरना देगी। इससे पहले ही अफसरों को गांव में हो रहे अवैध खनन के काम को रुकवाने के लिए कार्यवाही करनी चाहिए। 

Similar News