सीबीआई जांच नहीं चाहिए, सब लोग राजनीति के लिए आ रहे हैं: हाथरस की बेटी की भाभी बोली

परिवारजनों का आरोप है कि पुलिस वाले धमकाते थे, बोलते थे कि कोरोना से मरती तो मुआवजा नहीं मिलता।

Update: 2020-10-03 07:32 GMT

हाथरस। हाथरस गैंगरेप मामले में फजीहत के बाद आज मीडिया पीड़ित परिवार के पास पहुंची तो पीड़िता की भाभी ने साफ कहा कि हम झूठ नहीं बोल रहे हैं तो नार्को टेस्ट करवाएंगे। हालांकि उन्होंने डीएम और एसपी के भी नार्को टेस्ट की मांग की। पीड़िता की भाभी ने सीबीआई जांच की मांग से इंकार करते हुए कहा कि किसी नेता का हमारे पास काॅल नहीं आया। सब लोग राजनीति के लिए आ रहे हैं, हमें न्याय चाहिए और कुछ नहीं चाहिए।

परिवारजनों का आरोप है कि पुलिस वाले धमकाते थे, बोलते थे कि कोरोना से मरती तो मुआवजा नहीं मिलता। पीड़िता की भाभी ने कहा कि कल यहां कोई एसआईटी की टीम नहीं आई थी। परसों पूछताछ हुई थी। डीएम साहब बोलते थे कि तुम्हारी बेटी अगर कोरोना से मर जाती तो क्या क्या मुआवजा मिलता। उन्होंने कहा कि जब हमने शव दिखाने की बात कही तो डीएम ने कहा कि आपको पता है पोस्टमाॅर्टम के बाद डेड बाॅडी का क्या हाल हो जाता है, हथौड़े से मारकर हड्डियां तोड़ दी जाती है। पोस्टमाॅर्टम की वजह से बहुत कटी-फटी हालत में है। तुम लोग नहीं देख पाओगे। दस दिन तक खाना नहीं खा पाओगे। सो नहीं पाओगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने शव को जलते हुए नहीं देखा और ना ही उन्हें पता है कि किसने शव को जलाया।

मामले को लेकर सीबीआई जांच से भी पीड़िता के परिवार ने इनकार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है लेकिन वे सीबीआई जांच नहीं चाहते।

Similar News