सिफा के किसान सम्मेलन में भाग लेने हैदराबाद जाएंगे धर्मेन्द्र मलिक
भाकियू अराजनैतिक के प्रतिनिधि के तौर पर किसान संगठन के प्रवक्ता को किया गया आमंत्रित
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान संघ परिसंघ (सिफा) द्वारा 30 नवंबर और 01 दिसंबर 2024 को हैदराबाद मंे आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पूनर्गथन, किसानों की मुख्य मांगांे और अग्रिम वर्ष की गतिविधियों के लिये रणनीति बनाने पर देश के विभिन्न किसान संघटनों के साथ समन्वय स्थापित कर किसानों को आर्थिक लाभ और ग्रामीण विकास के कार्यक्रम बनाने के लिए चर्चा की जाएगी और सभी प्रतिनिधियों के सुझाव से भविष्य के कार्यशाली तैयार की जाएगी। सम्मेलन में देशभर से एक विचारधारा के किसान संगठन हिस्सा ले रहे है। सम्मेलन में किसानो के वैल्यू एडिशन, आय बढ़ाने खर्च कर्म करने, किसानो को खेती आधारित स्व रोजगार, तकनीकी का इस्तेमाल आदि पर भी चर्चा होगी।
यह जानकारी शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने धर्मेंद्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर हुई बैठक के दौरान दी। अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान सहारनपुर पंचायत से भाग लेकर मुजफ्फरनगर धर्मेंद्र मलिक के आवास पर आए थे। उन्होंने कहा कि किसानो के उत्थान एवं किसानो को गुमराह करने वाले किसान नेताओं के खिलाफ भाकियू अराजनैतिक दृढ़ संकल्पित है। श्री चौहान ने कहा कि आज किसान का बेटा खेती छोड़ रहा है। हमारे संगठन उद्देश्य खेती को बचाए रखना है और कुछ किसान नेताओं का उद्देश्य किसानों को गलत जानकारी देकर डराए रखना है। मेरी किसानो से अपील है कि किसानो को डरने की आवश्यकता नहीं है, चाहे जो सरकार हो किसानो पर अत्याचार नहीं कर सकती। किसान नेता आज किसानो को जमीन छीनने का भय दिखाकर खुद जमीन खरीदने में लगे है। ऐसे किसान नेताओं की भी जांच होनी चाहिए।