बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
धीरेन्द्र पर दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को पंचायत भवन पर राशन कोटे की दुकान को लेकर चल रही बैठक में जय प्रकाश पाल की गोली मार कर हत्या कर हत्या करने का आरोप है।
बलिया। भरी बैठक में हत्या के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कल गिरफ्तार धीरेंद्र को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुशवाहा की अदालत में पेश किया गया। कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच लगभग 22 मिनट तक चली कार्यवाही के बाद कोर्ट ने धीरेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 15 अक्टूबर को दुर्जनपुर गांव में गोलीबारी की घटना के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को बलिया जिला अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा। ज्ञात रहे कि रविवार की सुबह एसटीएफ ने उसे लखनऊ में पाॅलिटेक्निक चैराहे से दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था।
धीरेन्द्र पर दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को पंचायत भवन पर राशन कोटे की दुकान को लेकर चल रही बैठक में जय प्रकाश पाल की गोली मार कर हत्या कर हत्या करने का आरोप है। बैरिया के एसडीएम सुरेश पाल, सीओ चन्द्रकेश सिंह समेत कई लोगांे की मौजूदगी में यह हत्याकांड होने के बाद शासन ने इन दोनों अफसरों को निलम्बित कर दिया था।