TIME BOMB-कोतवाली पहुंचे डीआईजी, शातिर जावेद से की पूछताछ

चार आईईडी टाइम बमों के साथ पकड़ा गया था नेपाली जावेद, डील करने वाली महिला इमराना बनी रहस्य, एसएसपी अभिषेक सिंह के साथ बम बनाने वाले युवक से राज खुलवाने का अजय साहनी ने किया प्रयास, भेजा गया जेल

Update: 2024-02-17 10:46 GMT

मुजफ्फरनगर। चार आईईडी टाइम बम के साथ गिरफ्तार किये गये शातिर जावेद को आज पुलिस ने जेल रवाना कर दिया है। इससे पहले जिला मुख्यालय पहुंचे डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी ने एसएसपी अभिषेक सिंह के साथ शहर कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक जावेद से बम बनाने को लेकर काफी देर तक पूछताछ की, हालांकि वो इस सनसनीखेज प्रकरण में मीडिया के समक्ष कुछ भी कहने से बचते नजर आये। वहीं जावेद से हुई पूछताछ में सामने आई महिला इमराना अभी तक भी एक रहस्य बनी हुई है। गत रात्रि से ही पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार करने की चर्चा जोरों पर है, लेकिन पुलिस अफसर इस सम्बंध में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रहे हैं। हालांकि सूत्रों का दावा है कि इमराना को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसको पुलिस की निगरानी में किसी की सुपुर्दगी में दिया गया है। इस दावे की कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस का दावा है कि इमराना की तलाश में एसटीएम और पुलिस की टीम लगी हुई है। उसके सामने आने के बाद ही इस मामले में कई और राज खुल सकते हैं।


बता दें कि एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से चार टाइम बम बरामद किए, इन बमों को बनाने वाले जावेद पुत्र जरीफ निवासी मिमलाना रोड को उस समय गिरफ्तार करने का दावा किया गया है, जबकि वो इनको सप्लाई करने के लिए एक बैग में लेकर निकला था। एसटीएफ की इस कार्यवाही का खुलासा होने के बाद देशभर में हड़कम्प मच गया। पुलिस का दावा था कि इन टाइम आईईडी बमों के जरिए लोकसभा चुनाव के आसपास दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों को दहलाने की साजिश थी। एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी जावेद ने कई बड़े खुलासे किए हैं। उसने बताया कि इमराना के आर्डर पर उसने ये बम तैयार किए था। उसने यह भी बताया कि दिल्ली के किसी शख्स ने ही इमराना को बम तैयार कराने के आॅर्डर दिए थे। शातिर इमराना तंत्र-मंत्र की क्रियाएं भी करती थी। जावेद का परिवार भी इमराना को पिछले लगभग बीस वर्ष से जानता है जिस कारण जावेद का भी उसके पास आना-जाना लगा रहता था। इमराना पत्नी आजाद ग्राम बंतीखेड़ा, थाना बाबरी, शामली की रहने वाली है। उसका वर्तमान पता काली नदी के पास प्रेमपुरी, थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर है। इमराना ने ही जावेद को बम बनाने का आर्डर दिया था। एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जावेद को मुजफ्फरनगर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया था। इस खुलासे के बाद आईबी और एटीएस की टीम ने भी यहां आकर जावेद से पूछताछ की थी।


शनिवार को सवेरे डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी भी यहां पहुंचे और एसएसपी अभिषेक सिंह के साथ शहर कोतवाली जाकर आरोपी जावेद से इमराना और बम बनाने के बारे में काफी देर तक पूछताछ की। बम कांड के बारे में जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किये तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि एसएसपी अभिषेक सिंह ही इस सम्बंध में पूरी जानकारी देंगे, वो तो यहां पर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। वहीं शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आज चालान कर जावेद को जेल भेज दिया गया है। जबकि इमराना को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसकी तलाश में टीम काम कर रही है, जबकि सूत्रों का कहना है कि इमराना को रात्रि में ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उससे काफी देर तक पुलिस और विशेषज्ञ अफसरों ने पूछताछ भी की थी। फिलहाल पुलिस ने उसको सुपुर्दगी में दिया हुआ है और जावेद तथा इमराना से जो भी जानकारी सामने आई है, उसकी जांच पड़ताल का काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस और पब्लिक के लिए इमराना एक रहस्य बनी हुई है।

Similar News