बेसहारा गौवंशों का कटान करने वाले शातिरों से मुठभेड़, सिपाही घायल

बुढ़ाना पुलिस ने गौकशी करने वाले गिरोह का किया भंड़ाफोड़, पांच शातिर हुए गिरफ्तारतीन गौकशों को लगी गोली, गिरोह के तीन सदस्य हुए फरार

Update: 2024-07-12 10:34 GMT

मुजफ्फरनगर। सड़कों पर आवारा और बेसहारा घूमते गौवंशीय पशुओं का पकड़कर उनका कटान करते हुए गौकशी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। बीती रात चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में कार सवार इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाब दिया तो तीन गौकशों को गोली लग गई। उनके दो साथियों को जंगल से दबोच लिया गया। पांचों की गिरफ्तारी कर ली गई। जबकि इनके तीन साथी फरार हो गये। पुलिस ने इनके पास से एक गौवंशीय पशु और हथियार बरामद किये हैं। पुलिस इन गौकशों की एक सप्ताह से तलाश थी। इनके द्वारा बेसहारा गौवंश का कटान करने के बाद उसके अवशेषों को सड़क पर फेंक दिया गया था।


एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि थाना क्षेत्र बुढ़ाना के अन्तर्गत अज्ञात लोगों के द्वारा आठ जुलाई की रात में गौकशी की घटना कारित की गयी थी तथा गौवंश के अवशेषों को ग्राम चन्धेड़ी-बसी मार्ग पर फैंक कर भाग गये थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर थाना बुढ़ाना पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम को मुखबिर खास के जरिये सूचना मिली की गौकशी की घटना करने वाले बदमाश विज्ञाना नहर पटरी के पास गौकशी की घटना करने की फिराक में हैं। पुलिस टीम बिना देरी किये मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची और घेराबन्दी की तो कार सवार इन बदमाशों के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की गई तथा एसयूवी गाड़ी से विज्ञाना-जौला नहर पटरी पर भाग निकले। गौकश बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में हैड कांस्टेबल नीरज त्यागी घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा गौकश बदमाशों का पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा चलती गाड़ी से भी पुलिस टीम पर फायरिंग की जाती रही। बदमाशो द्वारा गाडी को विज्ञाना-जौला नहर पटरी से कच्चे रास्ते पर मोड दिया गया जहां तीव्र गति व मोड होने के गाडी खाई में उतर गयी। गाडी में सवार बदमाश गाडी से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 03 गौकश बदमाश घायल हो गये तथा 02 बदमाशों को मौके से आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिय गया। बदमाशों के 03 अन्य साथी रात्रि व खेतों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इनके कब्जे से 01 रास गौवंश, गौकशी के उपकरण, 01 एसयूवी गाड़ी तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये।


थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा घायल बदमाशों तथा हैड कांस्टेबल नीरज त्यागी को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। गिरफ्तार बदमाशों में एजाज पुत्र अब्दुल करीम निवासी ऊंचा सद्दीक नगर भूमिया का पुल, लिसाडी गेट मेरठ, भूरा पुत्र नूरइलाही निवासी श्यामनगर लिसाडीगेट, मेरठ व गुलजार पुत्र शीनू निवासी नगला रियावली थाना रतनपुरी घायल हुए हैं। शौकत पुत्र जाबिर और सोनी पुत्र जाबिर निवासी नगला रियावली थाना रतनपुरी को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथी अब्दुल रहमान पुत्र शीनू व समरेज पुत्र शरीफ निवासीगण नगला रियावली थाना रतनपुरी तथा वजीर फरार हो गये। फरार बदमाशों की तलाश में टीम को लगाया गया है। एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनका गौकशी करने का एक संगठित गिरोह है तथा उनके द्वारा छुट्टा बेसहारा गौवंशीय पशुओं को पकड़ने के बार उनकी गौकशी कर गौमांश को गाडी में भरकर विभिन्न स्थानों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। आठ जुलाई को भी उन्होंने गौकशी की थी। मुठभेड़ के बाद ये बदमाश पुलिस से जान की अमान मांगते हुए हाथ जोड़ते नजर आये। मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर एसपी देहात आदित्य बंसल के साथ ही सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह भी मौके पर पहुंच गये थे। बदमाशों को दबोचने वाली पुलिस टीम में बुढाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र के अलावा उपनिरीक्षक संदीप कुमार व कस्बा चौकी प्रभारी ललित कसाना व उपनिरीक्षक संदीप चौधरी व उपनिरीक्षक अरुण बंसल व उपनिरीक्षक राजदीप सिंह व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। 

Similar News