कोहरे का कहर-ट्रक काली नदी में गिरा, चालक की मौत
परिचालक नदी में समाया, नहीं चल सका सुराग, तलाश में लगे गोताखोर, प्लास्टिक दाना लेकर जा रहा था खतौली
मुजफ्फरनगर। कोहरे ने सर्दी की दस्तक देने के साथ ही हादसों को भी दावत देना प्रारम्भ कर दिया है। गुरूवार को अलसुबह घना कोहरा छाया रहा तो इस कोहरे का कहर भी सड़क पर नजर आया है। शामली से खतौली माल लेकर जा रहे एक ट्रक चालक कोहरे के कारण ही पुल पर हादसे का शिकार हो गया। पुल से गुजरते समय सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में कोहरे के कारण जगह का अंदाजा नहीं होने से ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सहित पुल की रैलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गया। पूरा ट्रक नदी के पानी में समा गया। इस हादसे में ट्रक चालक की डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकलवा लिया, जबकि परिचालक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घंटों तक गोताखोरों ने परिचालक की नदी में तलाश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाये। मृतक ट्रक चालक की भी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने नदी में गिरे ट्रक को बाहर निकलवाने के लिए क्रेन और हाइड्रा को भी मौके पर मंगाया। हादसे के बाद घटनास्थल पर सैंकड़ों राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी।
गुरूवार की सुबह कोहरे के चलते थाना रतनपुरी क्षेत्र में बुढ़ाना मार्ग के काली नदी पुल पर सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में एक ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर काली नदी में गिर गया। इस घटना में चालक की मौत हो गई। घटना बुढ़ाना मार्ग पर स्थित थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई। हादसे में मारा गया ट्रक चालक शामली की तरफ से ट्रक में प्लास्टिक दाना लादकर खतौली की ओर जा रहा था, तभी पुल पर सामने से दूसरा वाहन आ गया, जिससे बचने के प्रयास में संतुलन बिगड़ गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई और वहां पर जमा हुए लोगों ने घटना के सम्बंध में पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों तथा गोताखोरों की मदद से ट्रक चालक व अन्य संभावित लोगों की तलाश का काम शुरू किया गया। गोताखोरों ने ट्रक के केबिन से चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चालक की शिनाख्त का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। थाना प्रभारी रतनपुरी इंस्पेक्टर तेज सिंह ने बताया कि गुरूवार की अलसुबह घना कोहरा होने के कारण दृश्यता स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। इसी कारण यह हादसा हुआ। मृतक चालक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उधर परिचालक की भी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक में चालक के साथ परिचालक भी सवार था, लेकिन उसका कुछ आता पता नहीं चल सका। मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया गया है।
सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि गुरूवार की सुबह हुआ हादसा कोहरने के कारण ही होने की जानकारी मिली है। पुल संकरा है। वहां पर सामने से वाहन आने के कारण ही तेजी से बचने के प्रयास में यह हुआ और कोहरे के कारण पुल पर स्थान नजर नहीं हाने से ट्रक नदी में गिर गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इसके लिए ट्रक निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक के पंजीकरण नम्बर से ही पहचान हो पायेगी। ट्रक में माल भरा हुआ होने के कारण उसको निकलवाने में भी परेशानी हो रही है। क्रेन और हाइड्रा आदि को मंगवाया गया है। पुलिस कर्मचारी ग्रामीणों की मदद से लगातार प्रयास कर रहे हैं। परिचालक के ट्रक में होने की संभावना जताई जा रही है, अभी पूरी तरह से पता नहीं है कि ट्रक में चालक अकेला था या उसके साथ दूसरे लोग भी सवार थे। ट्रक मालिक का पता चलने के बाद ही जानकारी मिल पायेगी। परिचालक के होने की संभावना को देखते हुए नदी में तलाश का काम जारी रखा गया है।