सपा के पूर्व विधायक का बेटे के बेटे की तलाश में पुलिस का छापा
दिल्ली पुलिस को पूर्व विधायक का बेटा रानू घर पर नहीं मिला। पुलिस के अनुसार चेक बाउंस के मामले में पूर्व विधायक का बेटा रानू वांछित चल रहा है।
रायबरेली । दिल्ली पुलिस ने चेक बाउंस मामले में पूर्व विधायक के बेटे को तलाश करने के लिए रायबरेली के मिल एरिया लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित सपा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला के घर छापा मारा, लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस पूर्व विधायक के बेटे की गिरफ्तारी के लिए पहुंची और स्थानीय पुलिस टीम के साथ छजलापुर स्थित सपा के पूर्व विधायक के घर की तलाशी लेने के बाद वापस दिल्ली लौट गई। पूर्व विधायक के बेटे की गिरफ्तारी के लिए मिल एरिया थाने से दो पुलिस टीमें भी गठित कर दी गई हैं। टीम में सीओ सदर डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी भी शामिल रहे। दिल्ली पुलिस को पूर्व विधायक का बेटा रानू घर पर नहीं मिला। पुलिस के अनुसार चेक बाउंस के मामले में पूर्व विधायक का बेटा रानू वांछित चल रहा है।