मंगलौर विधानसभा के चुनाव को मुजफ्फरनगर में मिलेगी छुट्टी

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने अपील करते हुए कहा है कि वो 10 जुलाई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Update: 2024-07-03 11:47 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव के लिए मुजफ्फरनगर जनपद में उन मतदाताओं को छुट्टी मिलेगी, जो वहां के मतदाता हैं और यहां पर नौकरी कर रहे हैं।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यकम के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य के 33-मंगलौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2024 हेतु मतदान दिनांक-10 जुलाई, 2024 को होना है। इस सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तराखण्ड राज्य में होने वाले 33-मंगलौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु होने वाले मतदान 10 जुलाई, 2024 को उत्तराखण्ड राज्य के ऐसे मतदाता जो इस जनपद में कार्यरत हों, उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-135ख के अन्तर्गत सवैतनिक अवकाश अनुमन्य किया गया है। मंगलौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अर्ह मतदाता जो इस जनपद में कार्यरत हैं, से उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि वो 10 जुलाई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

Similar News