युवा पीढ़ी को नशाखोरी से बचाने को चलेगा अभियानः नरेन्द्र बहादुर

एडीएम प्रशासन ने एनकार्ड की बैठक में सभी विभागों को दिए नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के निर्देश

Update: 2024-11-30 11:50 GMT

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय पर एनकार्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अवैध मादक पदार्थाे की रोकथाम एवं नशा मुक्त भारत अभियान को सफल किए जाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया है कि अवैध रूप से तस्करी की जा रही अन्य प्रान्तों से देशी व अंग्रेजी शराब की रोकथाम एंव अवैध कच्ची शराब की रोकथाम के लिए सतर्क निगरानी की जाए। औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि नशे मे प्रयोग की जाने वाली औषधियांे के अतिरिक्त भी प्रतिबन्धित दवाओ की बिक्री बिना डॉक्टर के परामर्श सिल्प के न कि जाए एवं मेडिकल स्टोर/औषधि प्रतिष्ठानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के लिए कार्यवाही होती रहे। समाज कल्याण विभाग को नशा मुक्त भारत अभियान के दृष्टिगत नशा मुक्ति जागरुता कार्यक्रम शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहयोग से स्कूलों व कालेजों में चलाने और नशे के दुरुपयोग को रोकने के लिए अल्प आयु के बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के लिए भी एक अभियान चलाया जाए, जिससे मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम से बच्चों को जागरुक किए जाने के संबंध में सहायता मिल सके।


एडीएम प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद में नशा मुक्ति केंदों जो वर्तमान में संचालित हैं, को सूचीबद्ध करते हुए नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद में ऐसे माफियाओं को चिन्हित किया जाए जो अवैध मादक पदार्थ के व्यापार में संलिप्त हैं तथा इन पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाए। बैठक में मुख्य रूप से एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा, सत्यनारायण प्रजापत पुलिस अधीक्षक नगर, राकेश बहादुर सिंह जिला आबकारी अधिकारी, डा. प्रशान्त कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पवन कुमार शाक्य औषधि निरीक्षक, नितिन कुमार मलिक उप प्रधानाचार्य राजकीय इन्टर कालेज, नीना त्यागी बाल संरक्षण अधिकारी जिला प्रोबेशन विभाग, सै. बाकर मेंहदी वरिष्ठ सहायक समाज कल्याण विभाग, उप निरीक्षक मोरध्वज एएनटीएफ, उप निरीक्षक सत्यनारायण प्रभारी एन्टी नारकोटिक्स सैल आदि मौजूद रहे। 

Similar News