MUZAFFARNAGAR-मां सीता और पीएम मोदी पर टिप्पणी से आक्रोश

क्रांतिसेना के नेताओं ने खालापार कोतवाली पहुंचकर दी आरोपी के खिलाफ तहरीर, कार्यवाही की मांग

Update: 2024-07-12 10:29 GMT

मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में खालापार कोतवाली पहुंचकर माता सीता के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर टिप्पणी करने के मामले में आक्रोश प्रकट कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत की है।

लोकेश सैनी ने खालापार कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान को शिकायत करते हुए बताया कि मां सीता के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप व अर्नव गोस्वामी के प्रति अपने ट्विटर अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। आरोप है कि यह पोस्ट लोहिया बाजार निवासी सैयद मुमताज अली द्वारा की गई है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।

जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व लगातार सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं व सनातन धर्म पर टिप्पणी कर देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हिंदू समाज की भावना भड़का कर माहौल खराब करना चाहते हैं। कहा कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। अन्यथा क्रांति सेना सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान प्रदीप कोरी, गोपी वर्मा, आशीष शर्मा, विपुल गुप्ता, प्रदीप जैन, डा. सचिन कुमार, राजकुमार सैनी मौजूद रहे। 

Similar News