DFC-मोदी-योगी के मंत्रियों संग लोगों ने देखा रेलवे का कायाकल्प
पीएम मोदी ने किया रेलवे फ्रेट काॅरिडोर के लोकार्पण, मंत्री संजीव बालियान, कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के साथ विकास के गवाह बने लोग, डीएफसी के संचालन से जिले के व्यापारियों और उद्यमियों को मिलेगा बड़ा लाभ, औद्योगिक विकास से सभी खुश
मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बहुप्रतीक्षित रेलवे फ्रेट काॅरीडोर का लोकार्पण करते हुए इसे जनता को समर्पित कर दिया। पीएम मोदी ने वर्चुअली इसका उद्घाटन किया और इसके साथ ही देश में करीब 85 हजार करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर जनता को लाभान्वित किया गया। फ्रेट कारीडोर के शुभारंभ के अवसर पर जनपद के छह रेलवे स्टेशनों में से तीन पर मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकारों के मंत्रियों के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीरपाल निर्वाल एवं नगरपालिका चेरयपर्सन भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और इन जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हजारों लोग गवाह बने। इस अवसर पर स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तो वहीं जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों ने पीएम मोदी को लाइव सम्बोधन भी सुना। मंत्रियों ने कहा कि मोदी की गारंटी से देश विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। यह फ्रेट कारीडोर छह राज्यों से होकर गुजर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसी कड़ी में उनके द्वारा ईस्टर्न डेडीकेटिड फ्रेट कारीडोर ;ईडीएफसीद्ध परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित किया। उन्होंने वर्चुअली इसका उद्घाटन किया। जनपद में काॅरिडोर की जद में आने वाले छह में से तीन रेलवे स्टेशनों पर भव्य कार्यक्रम के तहत लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इसमें ईडीएफसी के न्यू जड़ौदा नरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान, न्यू मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीरपाल निर्वाल तथा न्यू मंसूरपुर स्टेशन पर आयोजित लोकार्पण समारोह में नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मोदी की गारंटी से सपने हो रहे साकारः संजीव बालियान
केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी का मतलब भारतीय रेलवे का कायाकल्प है। आज 19 साल से जिस क्षण की प्रतीक्षा देश के लोगों को हो रही थी, वह फ्रेट कारीडोर पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज डिजिटल माध्यम से 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया, जो देश में विकास का प्रमाण है। विकास के इसी क्रम में आज न्यू जड़ौदा नरा स्टेशन पर भी एक इतिहास दर्ज हुआ है। यह रेलवे फ्रेट काॅरिडोर जनपद में व्यापार और उद्योग के विकास के लिए नये दरवाजे खोलने के साथ ही यहां औद्योगिक विकास को भी पंख लगाने का काम करेगा।
आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिकः कपिल देव अग्रवाल
यूपी सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने न्यू मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज अहमदाबाद से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही जनता के लिए 10 वन्दे भारत ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल रोड़ पर डीएफसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत रेलवे फ्रेट काॅरिडोर का शुभारंभ भी हर्षित करने वाला है। उन्होंने विकास की इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार प्रकट किया।
औद्योगिक विकास के नये आयाम स्थापित होंगेः मीनाक्षी स्वरूप
नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि मोदी की गारंटी के कारण ही देश में आज भारतीय रेल का आधुनिकीकरण हो रहा है, इसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। आज फ्रेट कारीडोर जनता को समर्पित किया गया है, निश्चित तौर पर जनपद में यह रेलवे लाइन औद्योगिक विकास के नये आयाम स्थापित करेगी। इस अवसर पर फ्रेट कारीडोर का निर्माण करने वाली डीएफसीसीआईएल के अधिकारियों ने मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता ब्लाॅक प्रमुख अरविंद त्यागी, अभिषेक गुर्जर, सतपाल सिंह पाल, मोनू प्रधान, नकुल उपाध्याय, देवेन्द्र दहिया, रोहित जैन आदि ग्राम प्रधान और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर में डीएफसी के बने छह नये स्टेशन
दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वी और पश्चिमी डीएफसी का निर्माण लगभग पूरा है। इस परियोजना के तहत दमदार ट्रैक बनाया गया। इस ट्रैक पर मालगाड़ियों का परिचालन राजधानी ट्रेन की तर्ज पर 100 किमी प्रति घंटा तक होगा। यह परियोजना 2047 के विकसित भारत का आधार स्तंभ बनेगी। 103 स्टेशनों पर परियोजना के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई। परियोजना का लक्ष्य आधुनिक तकनीक के साथ विश्व स्तरीय बुनियादी रेल संरचना तैयार करना है। मुजफ्फरनगर जनपद में न्यू सकौती, न्यू खतौली, न्यू मंसूरपुर, न्यू जड़ौदा नारा, न्यू मुजफ्फरनगर और न्यू रोहाना के नाम से छह रेलवे स्टेशन कारिडोर का हिस्सा है। पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर की लंबाई 1337 किमी है। जो पंजाब के लुधियाना से बिहार के सोननगर तक है। यह कारिडोर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के जिलों से होकर गुजरेगा। वर्तमान में न्यू खतौली से पिलखनी तक 88 किलोमीटर का ट्रैक मालगाड़ियों के परिचालन के तैयार है। इसके निर्माण के लिए 2005 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह द्वारा की गयी थी। इसके लिए मेरठ में बड़ा लाजिस्टिक हब बनाया गया है।