प्राणवायु उत्पादन के लिये लगेगा प्लांट, मिलेगी लोगों को बडी राहत

आक्सीजन के मामले में अब उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आपको बताते चले ंकि झांसी के गोरामछिया में प्राणवायु उत्पादन के लिए प्लांट लगेगा।

Update: 2020-09-13 06:52 GMT

लखनऊ। आक्सीजन के मामले में अब उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आपको बताते चले ंकि झांसी के गोरामछिया में प्राणवायु उत्पादन के लिए प्लांट लगेगा। यहां से एक हजार सिलिंडरों के समान गैस की रोजाना सप्लाई होगी। तत्पश्चात, बुंदेलखंड को 50 फीसदी आॅक्सीजन की सप्लाई यहीं से हो सकेगी। प्लांट आरम्भ करने के लिए दस दिनों के भीतर लाइसेंस जारी होने की आशंका है। वही झांसी में ज्यादातर एमपी से प्राणवायु की सप्लाई होती है। यह प्लांट लगने के बाद यहां के लोगों को रोजगार की संभावनाएं बढ जायेगी। कोविड-19 वायरस के समय में एमपी में भी मामले बढ़ने के कारण वहां खपत बढ़ गई है, इस वजह से झांसी में मांग के मुताबिक आपूर्ति नहीं हो पा रही है, क्योकि मेडिकल काॅलेज में कोरोना में सीरियस मरीज एडमिट हो रहे हैं। ऐसे में सरकारी हाॅस्पिटलों को अधिकतर प्राणवायु की आपूर्ति हो रही है। प्राइवेट हाॅस्पिटल सहित एंबुलेंसों को बमुश्किल आॅक्सीजन प्राप्त हो पा रही है। वही औषधि प्रशासन डिपार्टमेंट ने आॅक्सीजन सप्लायरों से बात करनी आरम्भ की है।  

Tags:    

Similar News