MUZAFFARNAGAR-शातिर गौकशों संग पुलिस की मुठभेड़, दो घायल
पुलिस ने गौकशी करने जाते समय जंगल में टोका तो कर दी फायरिंग, दो घायलों सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। गौकशी करने के लिए गौवंशीय पशु को जंगल ले जा रहे तीन शातिर गौकशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस कार्यवाही में दो गौकश गोली लगने से घायल हो गये। यहां पुलिस ने दो घायलों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से जीवित गौवंशीय पशु और अन्य उपकरण बरामद किये हैं।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस की परासौली नगर पटरी के जंगल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर गौकश घायल हो गये, जबकि एक अन्य आरोपी को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग परासौली नहर पटरी के किनारे गौकशी करने के उद्देश्य जा रहे हैं।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर घेराबंदी की गयी। इस मुठभेड़ में 02 बदमाश घायल हो गए, इनमें रिजवान उर्फ रिज्जू पुत्र बाबू निवासी रियावली नगला थाना रतनपुरी और शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला रेतेवाला कस्बा व थाना कैराना शामिल हैं। जबकि जंगल से पुलिस ने इनके तीसरे साथी गुलफाम पुत्र कुर्बान निवासी रियावली नगला थाना रतनपुरी को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक जिंदा गौवंशीय पशु, स्विफ्ट डिजायर कार, गौकशी के उपकरण और अवैध असलहा बरामद किया गया। गिरफ्तार रिजवान उर्फ रिज्जू शातिर गौकश और अपराधी बताया गया है, उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 17 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी पुलिस ने दी है। इन गौकशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र, उप निरीक्षक ललित कुमार, संदीप चौधरी, संदीप कुमार, राजदीप सिंह और अजयपाल सोलंकी के अलावा हैड कांस्टेबल , नीरज त्यागी, संजय, सोनू सिरोही, मोहित, अंकित कुमार और कांस्टेबल मोहित कुमार एवं नकुल सांगवान शामिल रहे।