MUZAFFARNAGAR--संभल इफेक्ट-जुमे की नमाज को लेकर रहा हाई अलर्ट
निगरानी के लिए ड्रोन और फोर्स लेकर शहर के संवेदनशील इलाकों में पहुंचे एसएसपी अभिषेक ने दिया शांति का संदेश
मुजफ्फरनगर। संभल की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल की तपिश को देखते हुए शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए जनपद में भी हाई अलर्ट नजर आया। निगरानी करने के लिए खुद एसएसपी अभिषेक सिंह पुलिस बल और ड्रोन कैमरे लेकर संवेदनशील इलाकों में भ्रमण के लिए निकले और उन्होंने सभी को सुरक्षा तथा शांति का संदेश दिया। इस दौरान एसएसपी ने असामाजिक तत्वों को भी चेतावनी दी कि वो किसी भी तरह की हरकत न करें, पुलिस की निगाहें सोशल मीडिया के साथ ऐसे तमाम लोगों पर लगी है, जो अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। वहीं मुस्लिम इलाकों में पहंुचे एसएसपी ने मस्जिदों के इमाम और धर्मगुरूओं के साथ ही अन्य लोगों से भी वार्ता की और शांति व्यवस्था में सहयोग मांगा।
बता दें कि पिछले दिनों संभल की जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद जमकर हिंसा हुई और इसके साथ ही पूरे प्रदेश में तनाव बनने के कारण हाई अलर्ट कर दिया गया। इसी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के कारण पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। खुद एसएसपी अभिषेक सिंह जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च के लिए निकले और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
इस दौरान खालापार, किदवईनगर और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में एसएसपी ने ड्रोन कैमरे उड़ाकर छतों तथा क्षेत्र की गतिविधियों की भी निगरानी की। इस दौरान एसएसपी द्वारा स्थानीय लोगों व धर्मगुरुओं से वार्ता कर बताया गया कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की सतत् निगरानी की जा रही है, किसी के भी द्वारा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ और अशोभनीय पोस्ट शेयर न किये जायें। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की गई। पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। इस निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी व्योम बिंदल सहित खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान, शहर कोतवाल अक्षय शर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार भी फोर्स के साथ मौजूद रहे।