समाज के मार्गदर्शक थे उत्तम चन्द्र शर्माः कपिल देव

भारतीय प्रेस परिषद् के पूर्व सदस्य स्वर्गीय उत्तम चन्द्र शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Update: 2024-07-13 09:38 GMT

मुजफ्फरनगर। पत्रकारिता के जगत में अपनी निर्भीकता और मानवीय संवेदनाओं के शब्दों से लिपटी कलम के सहारे एक विशिष्ट स्थान बनाकर लोगों के बीच हिन्दी पत्रकारिता के भीष्म का रूतबा पाने वाले भारतीय प्रेस परिषद् के पूर्व सदस्य स्वर्गीय उत्तम चन्द्र शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर पूरे शहर ने उनको याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान उनकी याद में उनके परिजनों द्वारा शहर को हरा भरा और स्वच्छ बनाने की प्रेरक पहल करते हुए उत्तम गार्डन की स्थापना कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का काम किया।


भारतीय प्रेस परिषद् के पूर्व सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय उत्तम चन्द्र शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाई गई। उनके परिजनों अंकुर दुआ, पूजा दुआ, वंश दुआ, वृंदा दुआ, सौम्या दुआ के द्वारा शनिवार को सवेरे मीनाक्षी चौक से हनुमान मंदिर तक डिवाईडर को गोद लेते हुए शहर को हरा भरा बनाने के लिए उत्तम गार्डन की स्थापना की। यहां पर गणमान्य लोगों के साथ परिवार के लोगों ने पौधों का रोपण किया और नगरपालिका परिषद् के साथ ही सभी लोगों ने इन पौधों की देखरेख करते हुए पर्यावरण संरक्षण के संकल्प में साथ आने का आह्नान किया गया। इसके साथ ही सनातन धर्म सभा भवन में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें अंकुर दुआ और पूजा दुआ ने सपरिवार सभी लोगों का स्वागत करते हुए उनको पौधा भेंट कर पर्यावरण के लिए अपना योगदान करने के लिए प्रेरित भी किया।


इस अवसर पर अंकुर दुआ ने कहा कि बाबूजी ने उनको बहुत कुछ दिया, उसमें पत्रकारिता के सहारे समाज की सेवा करने का दायित्व भी मिला है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उत्तम चन्द्र शर्मा ने एक पत्रकार होने के नाते हमेशा ही दबे और कमजोर वर्ग की लड़ाई अपनी कलम के सहारे लड़ने का काम किया है। वो पत्रकार होने के साथ ही एक समाजसेवी भी थे और उन्होंने जीवन पर्यन्त समाज के मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। वो हमेशा ही शहर के विकास और समस्याओं के निस्तारण के लिए चिंतित रहते थे। यही कारण था कि उन्होंने पुलिस प्रशासन और पब्लिक के आपसी समन्वय के गठजोड़ के रूप में नागरिक परिषद् का गठन किया था। इसके सहारे अनेक सामाजिक समस्याओं को निस्तारण तक ले जाया गया। आज उनकी कमी परिवार ही नहीं वरण पूरा समाज महसूस कर रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर परिवार ने पर्यावरण के प्रति जिस संवेदना को प्रदर्शित किया है। हम भरोसा दिलाते हैं कि पालिका के स्तर से उत्तम गार्डन को सहेजने और इसके दायरे को विकसित करने के लिए उसी संवेदना और भाव के साथ काम किया जायेगा। उन्होंने लोगों से शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिए इसी प्रकार सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पालिका के हमराही बनने की अपील भी की। वरिष्ठ पत्रकार अनिल रॉयल ने कहा कि उत्तम चन्द्र शर्मा और उनके बीच 40 साल का रिश्ता रहा है। वो चाचा भतीजे की तरह रहे, उन्होंने जीवन में पत्रकारिता के उन आयामों को छूने का काम किया, जो हर किसी के लिए स्वप्न हैं। समाज के सच्चे चिंतिक थे, इसलिए ही आज उनको याद करने समाज का हर वर्ग यहां जुटा है।


इस अवसर पर मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, सांसद हरेन्द्र मलिक, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व विधायक उमेश मलिक, अशोक कंसल, पूर्व सांसद कादिर राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, सपा नेता राकेश शर्मा, अशोक बालियान, भीम कंसल, रघुराज गर्ग, राकेश बिन्दल, भाजपा नेता विकल्प जैन, पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल, डॉ. सुभाष चन्द शर्मा, संजय मित्तल, कृष्ण गोपाल मित्तल, भाजपा नेता राहुल गोयल, राकेश त्यागी, शलभ गुप्ता, डॉ. एमके बंसल, डॉ. मुकेश जैन, संजय मिश्रा, सभासद महिका गुप्ता, बिजेन्द्र पाल, पंकज जैन, सुरेन्द्र अग्रवाल, देवराज पंवार आदि मौजूद रहे। 

Similar News