भारतीय राजनीति के किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को सादर नमन- अशोक बालियान
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह गांव, गरीब और किसानों के लिए नेता थे। चौधरी चरण सिंह ने सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी के जो प्रतिमान स्थापित किए थे, उनकी आज के युग में कल्पना भी नहीं की जा सकती। वें देश के किसानो के सच्चे नेता थे और बहुत सादगी के साथ अपने आख़िरी दिनों में अपनी पत्नी श्रीमती गायत्री देवी के साथ 12, तुग़लक रोड में रहते थे।
आज कल अनेक पार्टियों में व्यक्तिवादी और परिवारवादी राजनीति का बोलबाला है। चौधरी चरण सिंह इसके विरुद्ध थे।देश में गांधीवादी विचारों के प्रबल समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की पुण्य तिथि पर शत् शत् नमन।