को-ऑपरेटिव विभाग का कारनामा, जिंदा किसान को कर दिया मृत घोषित
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील सदर के ग्राम सिसौना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गांव के निवासी एक किसान को को-ऑपरेटिव विभाग ने अपने रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया है,कृजबकि ये मृत किसान आज भी पूर्णतः स्वस्थ और जीवित हैं। विभागीय गलती के चलते उनकी जमीन और सरकारी योजनाओं से…
