अब वॉट्सएप रखेगा आपकी हर जानकारी। 8 फरवरी 2021 से लागू होगी नई शर्तें।
WhatsApp पर अब कोई जानकारी Private नहीं रहेगी. क्योंकि Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी ने अपना Privacy policy को बदल दिया है.
नई दिल्ली। वॉट्सएप ने अपने यूजर्स को नई सेवा शर्तों को लेकर नोटिफिकेशन देना शुरू कर दिया है और यदि कोई यूजर नई शर्तों को स्वीकार नहीं करता है तो आठ फरवरी के बाद कंपनी उसके अकाउंट को बंद कर देगी। वॉट्सएप ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि आपको एप इस्तेमाल करना है तो आपको उसकी सेवा शर्तें को पूरी तरह से स्वीकार करना होगा, वरना आप चाहें तो अपना वॉट्सएप अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
आपसे कौन-कौन सी जानकारियां लेता है वॉट्सएप?
व्हाट्सएप की शर्तों को लेकर आसान भाषा में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी लेकिन एपल के एप स्टोर की नई प्राइवेसी के बाद वॉट्सएप को मजबूरन आम भाषा में बताना पड़ा है कि वह यूजर्स से कौन-कौन सी जानकारियां लेता है। एपल एप स्टोर पर वॉट्सएप की लिस्टिंग के मुताबिक व्हाट्सएप अपने यूजर्स से 16 तरह की जानकारियां लेता है जिनमें फोन के मॉडल की जानकारी समेत पेमेंट तक की जानकारियां शामिल हैं।
प्राइवेसी शर्तो में वॉट्सएप 16 जानकारी ले रहा है
डिवाइस आईडी (Device ID)
यूजर आईडी (User ID)
विज्ञापन डाटा (Advertising Data)
खरीदारी की हिस्ट्री (Purchase History)
लोकेशन (Location)
फोन नंबर (Phone Number)
ई-मेल (Email Address)
कॉन्टेक्ट लिस्ट (Contacts)
प्रोडक्ट इंटिग्रेशन (Product Interaction)
क्रैश डाटा (Crash Data)
परफॉर्मेंस डाटा (Performance Data)
अदर्स डायग्नॉस्टिक डाटा (Other Diagnostic Data)
पेमेंट इंफॉर्मेशन (Payment Info)
कस्टमर सपोर्ट (Customer Support)
प्रोडक्ट इंट्रेक्शन (Product Interaction)
अदर्स यूजर्स कंटेंट (Other User Content)