गोरखपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष को आकाशवाणी परिसर में कथित तौर पर बंधक बनाकर पीटा गया। आरोप है कि सिक्योरिटी इंचार्ज ने नेता को थप्पड़ मारे, गालियां दीं और लोहे की रॉड लेकर धमकाया। करीब 40 मिनट तक बंधक बनाए रखने के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने शोर सुनकर हस्तक्षेप किया, तब जाकर उन्हें छोड़ा गया। सूचना पर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की और मुख्य आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इंटरव्यू देने पहुंचे नेता पर हुआ हमला
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा ने बताया कि घटना मंगलवार, 14 अक्टूबर की है। वे नगर निगम के पास एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देने गए थे। आकाशवाणी के बाहर उन्होंने रिकॉर्डिंग के लिए अनुमति मांगी, लेकिन गार्ड ने वीडियो बनाने से मना कर दिया। इसी दौरान सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूषण सिंह वहां पहुंचे और परिसर में शूटिंग को लेकर आपत्ति जताई। बृजेश मणि मिश्रा ने बताया कि उन्होंने खुद का परिचय देते हुए कहा कि वे बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हैं और गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ में अध्यापक भी हैं। उन्होंने रजिस्टर में एंट्री करने की पेशकश की, लेकिन इंचार्ज ने अनुमति देने से इनकार कर दिया।
कहासुनी के बाद मारपीट, नेता बोले— “अगर हथियार होता तो जान जा सकती थी”
बृजेश मणि मिश्रा के अनुसार, थोड़ी देर बाद विवाद बढ़ गया और सिक्योरिटी इंचार्ज ने उन्हें चार से पाँच थप्पड़ मार दिए, साथ ही गालियां भी दीं। जब साथी ने डंडा देने से मना किया तो उसने लोहे की रॉड उठाकर दौड़ा लिया। बीजेपी नेता ने कहा, “उन्होंने सिर पर वार करने की कोशिश की। अगर उनके हाथ में कोई हथियार होता तो शायद जान चली जाती। मुझे आंख और शरीर पर चोटें आईं। आसपास के लोग पहुंचे तो किसी तरह बच पाया।”
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता आकाशवाणी परिसर के बाहर एकत्र हो गए। उन्होंने सिक्योरिटी इंचार्ज को तुरंत हटाने और कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह केवल मारपीट नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि के पद का अपमान है। उन्होंने सार्वजनिक संस्थानों में इस तरह के व्यवहार को “अस्वीकार्य” बताया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ा
सूचना पर CO कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और थाने ले गई। बीजेपी नेता को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूषण सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। CO तिवारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।







