undefined

शेयर मार्किटः बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स ने 712 अंक की लगाई छलांग, 17 हजार के पार हुआ निफ्टी

आज का कारोबार खत्म होने तक मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 712 अंको की छलांग लगाने के बाद 57,570 और निफ्टी 228 अंको की तेजी के साथ 17,158 अंको पर बंद हुआ है।

शेयर मार्किटः बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्स ने 712 अंक की लगाई छलांग, 17 हजार के पार हुआ निफ्टी
X

नई दिल्ली। शेयर बाजार ने शुक्रवार को तेजी का हैट्रिक लगाया । आज बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। मेटल, एनर्जी और आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 712.46 अंक यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 57,570.25 के स्तर पर बंद हुआ। वही निफ्टी (Nifty) 228.65 अंक यानी 1.35 फीसदी की मजबूती के साथ 17,158.25 के स्तर पर बंद हुआ।


टॉप लूजर और गेनर


शुक्रवार के कारोबार में SBI Life Insurance, Tata Steel, Sun Pharma, HDFC Life और Hindalco Industries टॉप गेनर रहे। वहीं Dr Reddy's Labs, Kotak Mahindra Bank, SBI, Divis Labs और Axis Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार


पिछले सत्र में यानी गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,041.47 अंक यानी 1.87 फीसदी की मजबूती के साथ 56,857.79 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 287.80 अंक यानी 1.73 फीसदी उछलकर 16,929.60 अंक पर बंद हुआ था।






Next Story