बेरोजगारों के लिए अमेज़न ने खोला 100000 नौकरियों का पिटारा
दिल्ली। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पूरी दुनिया में मंदी छाई हुई है। ऐसी संकट की घड़ी में इ कॉमर्स बिज़नेस के बेताज बादशाह अमेज़न बेरोजगारों के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है। अमेजन ने 100000 बेरोजगारों को ई-कॉमर्स क्षेत्र में नौकरी देने की घोषणा करके उनका दिल जीत लिया है। कंपनी कंपनी प्रवक्ता के अनुसार नयी नियुक्तियां अस्थायी और स्थायी दोनों तरह के पदों पर की जाएगी। ये नए कर्मचारी ऑर्डर की पैंकिंग, डिलिवरी या उन्हें छांटने का काम करेंगे। गौरतलब है कि ये नियुक्तियां छुट्टियों में की जाने वाली भर्तियों की तरह नहीं होंगी। सिएटल की ऑनलाइन कंपनी का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है। अप्रैल और जून के दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा और आय दर्ज की है। किराना और अन्य सामान के ऑनलाइन आर्डर में जबरदस्त वृद्धि के चलते अमेजन ने यह भर्तियां करने का फैसला किया है। भारी मुनाफे में चल रही अमेजन ने ऑर्डरों को पूरा करने के लिए पहले ही इस साल घोषणा किया था कि वह 1,75,000 लोगों की नियुक्ति करेगी। कंपनी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसके पास 33,000 कॉरपोरेट और प्रौद्योगिक नौकरियां हैं, जिनपर उसे नियुक्तियां करनी हैं। 100 नए भंडारगृहों, पैकेज छंटाई केंद्रों और अन्य स्थानों पर काम करने के लिए अमेज़न को नए लोगों की जरूरत है। वैश्विक मंदी के इस दौर में जबकि नौकरियां खत्म हो रही है। अमेज़न का यह प्रयास बेरोजगारी की हताशा में डूब रहे नौजवानों के लिए वरदान साबित होगा।