undefined

त्योहारी सीजन पर भारतीय स्टेट बैंक ने खोला ऑफर का पिटारा, ग्राहकों की बल्ले बल्ले

त्योहारी सीजन पर भारतीय स्टेट बैंक ने  खोला ऑफर का पिटारा, ग्राहकों की बल्ले बल्ले
X

बैंकों के बढ़ते एनपीए ने उन्हें मुश्किल में डाल रखा है, वही ग्राहक भी बैंक की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। कोविड-19 महामारी ने सबकी हालत पतली कर दी है, ऐसे में बैंकों से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। अगले महीने से त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाएगी। भारतीय स्टेट बैंक ने क्रेडिट डिमांड को बढ़ाने के लिए लोन पर कई तरह के ऑफर दिए हैं। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक प्रोसेसिंग फीस में छूट के साथ ही होम लोन के ब्याज पर 10 बेसिस पॉइंट्स की छूट भी दे रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के सूत्रों ने बताया की कार लोन, पर्सनल लोन और गोल्ड लेने वाले कर्जधारक को यह छूट मिलेगी। कर्जधारक यदि एसबीआई के योनो ऐप से आवेदन करेंगे तो उन्हें प्रोसेसिंग फीस में छूट दी जाएगी। भारतीय स्टेट बैंक के होम लोन के ब्याज पर भी 10 बेसिस पॉइंट्स की छूट मिलेगी। आपको बता दें देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक महज 7.5 फीसदी की दर से कार लोन दे रहा है। कारों के कुछ मॉडल पर बैंक की ओर से 100 पर्सेंट ऑन-रोड फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है।

Next Story