इसलिए सस्ता मिल रहा सोना!
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, सोना अगस्त वायदा 41 रुपये या 0।09 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,911 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले सत्र में बंद के मुकाबले यह 46870 रुपये था।
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट देखी जा रही है। सोने के भाव पिछले दो महीने के सबसे निचले स्तर पर है। हालांकि लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को सोने का भाव 40 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गया। इस बढ़ोतरी के साथ 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत आज 46,190 रुपये है। 24 कैरेट के प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 47,190 रुपये है।
गुड रिटर्न्स वेबसाइट की ओर से उपलब्ध कराए गए रेट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम निचले स्तर पर रहने के बाद ऊपर जाने लगे हैं। बता दें कि सोने पर अलग-अलग टैक्स लगने के कारण हर राज्य और शहर में सोने की दरें अलग-अलग होती हैं। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आगे पीली धातु की दरें स्थिर रहीं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, सोना अगस्त वायदा 41 रुपये या 0।09 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,911 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले सत्र में बंद के मुकाबले यह 46870 रुपये था। चांदी जुलाई वायदा 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम, 161 रुपये पर ट्रेड कर रही है। चांदी का वायदा पिछले सत्र में 67,733 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी सोना वायदा 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,773।60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।