चंदौली: छठ पूजा के मौके पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। घाट पर पूजा के लिए जा रहे परिवार की सास, बहू और पोते को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब परिवार के लोग पैदल ही छठ पूजा के लिए नदी किनारे जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। बचने की कोशिश में ट्रक पास के पेड़ से जा टकराया और फिर एक बाइक को भी रौंदते हुए फरार हो गया। हादसे में 45 वर्षीय कुमारी देवी, 30 वर्षीय चांदनी देवी और 7 वर्षीय सौरभ कुमार की मौत हो गई। यह सभी रेवसा-पंचफेड़वा गांव के निवासी थे। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया।
सूचना पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे और किसी तरह लोगों को शांत कराया। घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।






