‘बुलडोजर एक्शन होगा’, कोडीन कफ सिरप मामले पर सीएम योगी का कड़ा संदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन कफ सिरप को लेकर चल रही बहस के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बड़ा बयान दिया। सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि कोडीन कफ सिरप से प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मौत के जो मामले सामने आए हैं, वे अन्य राज्यों से जुड़े हैं, न कि उत्तर प्रदेश से।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा मामला अवैध डायवर्जन से जुड़ा है, जिसमें कुछ लोगों के नाम जांच में सामने आए हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि समय आने पर दोषियों पर बुलडोजर कार्रवाई भी की जाएगी और तब कोई हंगामा न करे।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-चंद मिनट में शुरू होगी मतगणना-जानिए कैसा रहा भाजपा की दो जीत का सफर

इलीगल डायवर्जन का मामला, जांच जारी

सीएम योगी ने सदन को बताया कि जांच में यह सामने आया है कि कोडीन कफ सिरप का दुरुपयोग उन राज्यों में हो रहा है, जहां मद्य निषेध लागू है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पकड़े गए बड़े होलसेलर को वर्ष 2016 में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान लाइसेंस दिया गया था।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-चोर की दहशत में बुजुर्ग को पीटा, चार भाई नामजद

डॉक्टर की सलाह से होता है सिरप का उपयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोडीन कफ सिरप का उपयोग चिकित्सकीय सलाह पर किया जाता है और इसे गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करना अपराध है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर तंज कसते हुए कहा कि आमतौर पर इस उम्र में लोग सच बोलते हैं, लेकिन लगता है समाजवादी पार्टी उनसे भी झूठ बुलवा रही है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-गन्ने की फसल के पैसे मांगने मायके पहुंची महिला की पिटाई

सदन में हंगामा, कार्यवाही बार-बार स्थगित

सीएम योगी के बयान के बाद विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला। विपक्षी सदस्यों के विरोध के चलते सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। कोडीन कफ सिरप का मुद्दा सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक का कारण बना रहा।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »