शौचालयों और लेबर रूम की प्रतिदिन सफाई करने के निर्देश, रोगियों से भी किया संवाद
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खतौली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की समग्र व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया।
डॉ. सुनील तेवतिया ने वार्ड, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, एचआईवी परामर्श केंद्र, प्रयोगशाला (लैब), ट्रॉमा सेंटर, लेबर रूम तथा शौचालयों की सफाई एवं व्यवस्थाओं का विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक सेक्शन में उपलब्ध संसाधनों, स्टाफ की उपस्थिति, दवा वितरण व्यवस्था, साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण एवं रोगी सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा शौचालयों और लेबर रूम की सफाई प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी अपने निर्धारित वेशभूषा (ड्रेस) में उपस्थित रहे और अनुशासन के साथ अपने कार्य का निर्वहन करे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनसामान्य से संवाद भी किया और अस्पताल में दी जा रही सेवाओं के संबंध में उनकी राय जानी। जनता द्वारा बताए गए सुझावों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।






