ताजा कूड़ा हटवाने को पालिका खर्च करेगी 1.74 करोड़
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहरी क्षेत्र से रोजाना निकल रहे 234 मीट्रिक टन फ्रेश वेस्ट ;ताजा कूड़ाद्ध का निस्तारण कराना सिरदर्द बन रहा है। इस कूड़े के निस्तारण के लिए पालिका लगातार डेढ़-दो साल से प्रयास कर रही है, लेकिन शहर से निकल रहे फ्रेश वेस्ट के निस्तारण का रास्ता नहीं निकल पा रहा…
