मदरसे में छात्रा से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, इनकार पर नाम काट थमा दी टीसी
मुरादाबाद । यूपी को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मदरसे में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा गया है। जब छात्रा और उसके परिवार ने इनकार किया तो उसका नाम काट दिया और टीसी थमा दी। परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना…




