सोनिया गांधी ने छात्रों के भविष्य पर चिंता जताई
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छात्रों के भविष्य पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आज नीट-जेईई परीक्षा को लेकर एक वीडियो संदेश भी जारी किया है। श्रीमती सोनिया गांधी ने भारत के विकास और निर्माण के लिए हम उन पर निर्भर है। हम छात्रों के भविष्य को खराब होता नहीं देख सकते है। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि छात्र देश का भविष्य है। मैं छात्रों के की परेशानी को समझ रही हूं। आज का छात्र मुश्किल हालात का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप परीक्षा केवल आपके के लिए परेशानी का सबब नहीं हैं बल्कि आपके परिवार के लिए भी अहम विषय है। भारत के शानदार भविष्य के लिए हम सभी आपके ऊपर निर्भर हैं। उन्होंने छात्रों को कहा कि मौजूदा सरकार आपकी आवाज को सुनेगी। श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि मेरी सरकार को सलाह है। जय हिंद। दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा और सितम्बर महीने में होने वाली नीट-जेईई की परीक्षा को रद्द करने के लिए छह राज्यों पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, झारखंड, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने शीर्ष अदालत से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की हे। बता दें कि मेडिकल काॅलेज में दाखिला के लिए होने वाली नीट और इंजीनियरिंग काॅलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दे दी है।