तैंतीस साल बाद पकड़े हत्या और लूट के आरोपी
नयन जागृति13 Oct 2020 9:36 AM IST
बुलंदशहर। हरियाणा के नूंह में एक व्यवसायी की हत्या और लूट के मामले में तैंतीस साल बाद तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 1987 में 30 अगस्त को 20 लुटेरों ने नूंह के पुन्हाना निवासी स्वामी राम नाम के एक व्यापारी के घर में धावा बोल कर घटना को अंजाम दिया था। महाजन स्वामी राम न उसके परिजन उस रात में सो रहे थे। बदमाश छत के रास्ते उसके घर में घुसे और परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाने के बाद आभूषण और घर में रखी सारी नकदी लूट ली और उन्हें धमकी देने के बाद फरार हो गए थे। परिवार के 32 वर्षीय जगदीश चंद्र ने शोर मचाने की कोशिश की, तो लुटेरों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि अन्य ट्रैक्टर में सवार होकर भाग गये। मामले के अन्य आरोपी 33 साल बाद पकड़े गए हैं।
Next Story