जींद पंचायत में पहुंचेंगे आज राकेश टिकैत
X
Rishiraj Rahi3 Feb 2021 9:12 AM IST
नई दिल्ली। किसान आंदोलन का 70वां दिन, टिकैत आज हरियाणा के जींद में महापंचायत में शामिल होंगे । राकेश टिकैत आज सुबह 10 बजे जींद पहुंचेंगे और उसके बाद खटकड़ टोल प्लाजा पर जाकर किसानों की एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद टिकैत जींद के गांव कंडेला खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर जाएंगे।
Next Story