undefined

ताउते तूफान के कारण होगी दिल्ली एनसीआर में बारिश

ताउते तूफान के कारण होगी दिल्ली एनसीआर में बारिश
X

नई दिल्ली। चक्रवात ताउते के असर से अगले 2 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत पानीपत, गोहाना, भिवानी, झज्जर, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, बावल, रेवाड़ी (हरियाणा) मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, नजीबाबाद, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, चंदौसी विराटनगर, महानीपुर बालाजी, महावा, राजगढ़, अलवर (राजस्थान) के अलग-अलग इलाकों में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चलने, साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है.

भीषण चक्रवाती तूफान ताउते सोमवार रात गुजरात के सौराष्ट्र तट से टकराया और इस दौरान हवा 185 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलीं. इससे पहले चक्रवात के चलते मुंबई में भारी बारिश (Rain) हुई और गुजरात में दो लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थनों पर पहुंचाना पड़ा. इसके चलते दो नौकाएं तट से दूर अरब सागर में चली गई हैं, जिन पर 410 लोग सवार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवात के रात करीब 9:30 बजे टकराने के दौरान केंद्र शासित दीव में 133 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं.

Next Story