दिल्ली में लॉकडाउन में रियायत का ऐलान
X
Rishiraj Rahi13 Jun 2021 12:43 PM IST
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रियायतों का ऐलान किया। आज प्रेस कॉंफ्रेंस में उन्होंने कहा कि कोरोना से जीतने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होेंने बताया कि कोरोना के संक्रमण दर में कमी आने के बाद धीरे धीरे रियायतें दी जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि अब एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन में छूट दी जा रही हैं और एक सप्ताह के बाद हालात का जायजा लिया जाएगा और इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि रियायते जारी रखना है या नहीं। इस दौरान स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन पूरी तरह बंद रहेंगे।
Next Story