दिल्ली बॉर्डर पर दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकाने
लखनऊ। राजधानी दिल्ली और यूपी सीमा पर स्थित सभी शराब की दुकानें अगले दो दिनों तक बंद रहेंगी। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के कारण मंगलवार शाम से पड़ोसी जिले गाजियाबाद और नोएडा से 100 मीटर के दायरे में दिल्ली सीमा पर स्थित शराब की सभी दुकानें अगले दो दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। यह निर्णय यूपी में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया गया है।
दिल्ली के आबकारी आयुक्त द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि 8 फरवरी को शाम 6 बजे से 10 फरवरी को मतदान समाप्त होने तक और फिर 10 मार्च को मतगणना के दिन (मतदान के 48 घंटे से पहले) ड्राई डे मनाया जाएगा। यह आदेश आबकारी विभाग के उन सभी लाइसेंसधारियों के लिए अनिवार्य होगा जिनके खुदरा विक्रेता या परिसर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में दिल्ली-यूपी सीमा से दिल्ली में 100 मीटर के भीतर स्थित हैं।