दिल्ली में नाइट कर्फ्यू खत्म
X
Shivam Jain25 Feb 2022 2:55 PM IST
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना के केस कम होने के बाद अब राज्य में नाइट कर्फ्यू नहीं होगा और स्कूल 1 अप्रैल से खोले जा सकेंगे। हालांकि यह छूट तभी तक जारी रहेगी जब तक पॉजिटिविटी रेट 1% से कम रहेगा। वहीं स्कूलों को भी खोलने का फैसला कर लिया गया है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'स्थिति में सुधार की वजह से डीडीएमए ने सभी प्रतिबंध वापस ले लिए हैं। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे। मास्क नहीं पहनने पर अब 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और सरकार इसको लेकर कड़ी नजर रखेगी।
Next Story