undefined

देश में 24 घंटे में मिले 33,750 नए कोरोना केस, 123 मरीजों की मौत

देश में  24 घंटे में मिले  33,750 नए कोरोना केस, 123 मरीजों की मौत
X

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आने शुरू हो गए है। जहा देश में दिसंबर के शुरूआती दिनों में कोरोना के मामले में गिरावट देखी जा रही थी वही दिसंबर जाते जाते कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ने शुरू हो गए है। जिसके बाद कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने चिंताएं फिर बढ़ा दी हैं। रविवार को कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। बीते 24 घंटे में इसके 33,750 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान 10,846 लोग रिकवर भी हुए हैं। बता दें कि शनिवार को कोरोना के 27,553 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 123 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 33750 नए कॉरोना केस मिले है। इसके साथ ही 123 मरीजों की मौत भी हुई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई है। वहीं, कुल 4 लाख 81 हजार 893 मरीज इससे अपनी जान गंवा चुके हैं। इस पिछले हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़े है। देश में 27 दिसंबर को 6,358 मामले सामने आए थे जिसके बाद ये ग्राफ उपर की और बढ़ता गया और 28 दिसंबर को 9,195 मामले तक जा पहुंचा। इससे अगले दिन 29 दिसंबर को 13,154 मामले मिले तो 30 दिसंबर को 16,764 मामले सामने आए। 31 दिसंबर नए साल के जश्न में डूबे लोगो के कारण ये मामले 22,775 तक पहुंच गए। जिसके बाद 01 जनवरी को 27,553 मामले मिले तो अगले दिन ये मामले बढ़कर 02 जनवरी को 33,750 तक पहुंच गए।

Next Story