बाइक बोट घोटाला मामले के आरोपी की 2.7 करोड़ की संपत्ति कुर्क
X
Rishiraj Rahi5 April 2021 3:27 PM IST
नोएडा । बहुचर्चित बाइक बोट घोटाला मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक आरोपी की दो करोड़ 70 हजार रुपए की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में संजय भाटी व उसके सहयोगियों ने बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर देश के लाखों लोगों से अरबों रुपए ठग लिए। इस मामले में विभिन्न जगहों पर मुकदमे दर्ज है। इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा मेरठ भी कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। डीसीपी ने बताया कि बाइक बोट प्रकरण में अभियुक्त विशाल भारद्वाज के दो मकान और भैसूमां और हुमायूंपुर गांव में साढ़े 14 बीघा जमीन राज्य हित में कुर्क की गई है।
Next Story