undefined

देश मे पिछले 24 घंटो मे मिले 1 लाख 17 हजार 100 नए कोरोना केस, 302 लोगो की मौत

देश मे ओमिक्रॉन के 3007 मामले मिल चुके है। अब तक 1,199 ओमिक्रॉन के मरीज ठीक भी हुए है

देश मे पिछले 24 घंटो मे मिले 1 लाख 17 हजार 100 नए कोरोना केस, 302 लोगो की मौत
X

नई दिल्ली। भारत मे कोरोना के मामलो मे लगातार इजाफा हो रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना के दैनिक मामलो की संख्या बढ रही है। गत दिवस(गुरूवार) को भारत मे 90,0928 केस मिले थे। जिसके बाद आज (शुक्रवार) को यह आंकडा एक लाख को पार कर गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश मे बीते 24 घंटो मे 1,17,100 नए कोरोना केस सामने आए है। जिसके बाद देश मे कोरोना के सक्रिय मरीजो की संख्या बढकर 3,71,363 हो चुकी है। यह केस पिछले 200 दिनो के बाद सबसे ज्यादा है। इससे पहले देश में 6 जून 2021 को एक लाख नए कोरोना केस सामने आए थे। जिसके बाद कोरोना केसो मे कमी दर्ज की गई थी। इसके साथ ही देश मे 30,836 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए है। जबकि देश मे पिछले 24 घंटो के दौरान 302 लोगो की मौत भी हुई है। देश मे ओमिक्रॉन के भी देश मे ओमिक्रॉन के 3007 मामले मिल चुके है। अब तक 1,199 ओमिक्रॉन के मरीज ठीक भी हुए है। इसके साथ ही ओमिक्रॉन से देश मे दो मौत हो चुकी है। दूसरी मौत ओडिशा के बालनगीर जिले के एक 50 वर्षीय महिला की हुई है। इससे पहले राजस्थान मे ओमिक्रॉन से पहली मौत हो चुकी है।

Next Story