undefined

देश मे बीते 24 घंटो मे 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले दर्ज ,380 लोगो की मौत

देश मे ओमिक्रॉन वेरियंट के कुल मामले 5 हजार 488 हो गए है।

देश मे बीते 24 घंटो मे 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले दर्ज ,380 लोगो की मौत
X

नई दिल्ली। देश मे कोरोना वायरस ने हर राज्यो को पुरी तरीके से अपनी चपेट मे ले लिया है। जिसके बाद देश मे कोरोना के मामलो मे बेहताशा वृद्धि देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश मे बीते 24 घंटो मे 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले दर्ज किए गये है। यह मामले कल की तुलना मे 52,697 मरीज अधिक है। इससे पहले बुधवार को 1,94,720 कोरोना केस मिले थे। इस समय देश मे कोरोना के एक्टिव केसो की संख्या 11 लाख को पार कर गई है। जबकि बीते 24 घंटो मे देश मे 84 हजार 825 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है। इसी दौरान 380 लोगो की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। कोरोना वायरस से अब तक देश मे 4,85,035 लोगो की मौत हो चुकी है। इस समय देश मे कोरोना का पॉजिटिवटी रेट बढकर 13.11 फीसदी हो गया है। जबकि रिकवरी रेट घटकर 95.39 प्रतिशत हो गया है। देश मे ओमिक्रॉन वेरियंट के कुल मामले 5 हजार 488 हो गए है।

Next Story