सिंघु बाॅर्डर पर किसानों प्रदर्शन स्थल की फोटो खींचने वाले दो दरोगाओं पर हमला
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वो पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में होंगे, उनको लगा होगा कि चैनल के लोग हैं और हमें गलत तरह से दिखाते हैं। हमारे लोग मारपीट नहीं करते।
X
Rishiraj Rahi12 Jun 2021 1:55 PM IST
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सिंघु बाॅर्डर पर किसान आंदोलन के धरना स्थल की फोटो खींचने के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच के दो असिस्टेंड सब-इंस्पक्टरों पर कथित रूप से हमला कर दिया।
बताया गया है कि घटना 10 जून की है, इस संबंध में नरेला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में हमलावरों का बचाव करते हुए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वो पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में होंगे, उनको लगा होगा कि चैनल के लोग हैं और हमें गलत तरह से दिखाते हैं। हमारे लोग मारपीट नहीं करते। पुलिस और सरकार किसानों को भड़काना चाहते हैं। यदि पुलिस कई दिनों से प्रदर्शन स्थल का दौरा कर रही है तो संपर्क स्थापित किया जाना चाहिए था। वे एफआईआर दर्ज कर सकते हैं, लेकिन उसमें लिखने के लिए कुछ होना चाहिए।
Next Story