undefined

इस बार भी यूपी में भाजपा को भरपूर आशीर्वाद मिलेगाः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अपने प्रचार का आगाज किया। पहले चरण वाले वेस्ट यूपी के पांच जिलों में पीएम मोदी की वर्चुअल रैली हुई। जन चौपाल कार्यक्रम में 21 विधानसभा सीटों पर उनको लाइव सुना गया।

इस बार भी यूपी में भाजपा को भरपूर आशीर्वाद मिलेगाः पीएम मोदी
X

मुजफ्फरनगर। भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने पीएम मोदी के 'जन चौपाल' कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार भी यूपी की जनता भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए जन चौपाल कार्यक्रम में मतदाताओं से वर्चुअली संवाद किया। पीएम ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के जनपद शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित किया। मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के चारों मंडलों में इस वर्चुअल रैली को सुना गया।

शहर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे कपिल देव अग्रवाल ने कूकड़ा मंडल के ग्राम बिलासपुर में ग्रामवासियों के साथ मोदी के संबोधन को सुना। नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन पांच वर्षों में योगी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है। कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी। यहाँ पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था। 5 साल पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे। पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा थे तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी।


इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उनकी प्रेरणा से यूपी लगातार आगे बढ़ रहा है। आज बेटियां सुरक्षित हैं। जहां मुजफ्फरनगर जैसे दंगे हुए हों वहां हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस कर रहा है। कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनता ने पूर्व की सरकारें और उनके कारनामें देखें हैं। इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को पिछली बार से भी ज्यादा बड़ी जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि पहली बार जो युवा मतदाता वोट डालने जा रहे हैं वो अति उत्साहित हैं कि भाजपा को वोट कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। कपिल देव ने ग्रामवासियों से मिले स्नेह और आशीर्वाद पर आभार जताया और क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास का भरोसा दिलाया।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधानसभा प्रभारी भूदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, धीर सिंह सैनी, विशाल गर्ग, प्रेमी छाबड़ा, नरेंद्र, बृजेश, दिनेश, रवींद्र पाल, सुनील, गोपाल, समय सिंह, वीर सिंह, भोपाल सैनी, पूजा सैनी आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Next Story