undefined

जजों पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामले दर्ज

जजों पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामले दर्ज
X

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने पर 16 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआइ ने राज्य सीआइडी से मामले की जांच अपने हाथों में ले ली है। आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ बी राजशेखर की शिकायत पर राज्य सीआइडी द्वारा दर्ज 12 मामले की जांच कर रही है। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आरोप लगाया है कि आंध्र प्रदेश में प्रमुख पदों पर काबिज प्रमुख कर्मी जान बूझ कर कुछ फैसलों, आदेशों को लेकर न्यायाधीशों को निशाना बना रहे हैं। इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कुछ न्यायाधीशों पर साक्षात्कार, पोस्ट, भाषण एवं भ्रष्ट होने के आरोप लगाए हैं। फेसबुक, ट्विटर इंटरनेट मीडिया पर न्यायाधीशों के खिलाफ गालियां और जान लेने की धमकी दी गई है।12 अक्टूबर को हाई कोर्ट ने सीबीआइ को मामले की जांच करने और आठ सप्ताह में सील कवर में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। इस मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर को होगी।

Next Story