दिल्ली को दहलाने की साजिश विफल
पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध आतंकियों को सोमवार की रात को गिरफ्तार किया। ये दोनों राष्ट्रीय राजधानी में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे।
X
नयन जागृति17 Nov 2020 4:24 PM IST
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध आतंकियों को सोमवार की रात को गिरफ्तार किया। ये दोनों राष्ट्रीय राजधानी में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान अब्दुल लतीफ और अशरफ खटाना के रूप में की गई है। दोनों कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
एक सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने इन दोनों संदिग्ध कश्मीरी आतंकियो को सराय कालेखां के नजदीक बने मिलेनियम पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने इनके पास से 2 सेमी आॅटोमैटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हंै। ये दोनों राष्ट्रीय राजधानी में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजान देने की तैयारी में थे।
Next Story