देश मे कोरोना ने पकडी रफ्तार, पिछले 24 घंटो मे कोरोना के मामले 58 हजार के पार
नई दिल्ली। भारत मे कोरोना ने फिर से विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। देश मे पिछले 24 घंटो मे 58097 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। इसके साथ ही 534 लोगो की मौत कोरोना के कारण हुई है। चिंता की बात यह है कि प्रतिदिन कोरोना के मरीजो मे 55 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत मे पिछले 24 घंटो मे 58097 कोरोना केस मिले है। जबकि 534 लोगो की मौत कोरोना के कारण पिछले 24 घंटो मे हो चुकी है। इसके साथ ही 15839 कोरोना के मरीज भी रिकवर हुए है। ताजा आंकडो के मुताबिक इस समय भारत मे 2,14,004 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हो गए है। भारत मे ओमिक्रॉन के मरीज भी तेजी से मिलने शुरू हो चुके है। देश मे इस समय ओमिक्रॉन के कुल मामलो की संख्या 2135 हो चुकी है। जिनमे दिल्ली और महाराष्ट्र मे ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है। इस समय दिल्ली मे 464 और महाराष्ट्र मे 653 आमिक्रॉन के एक्टिव केस है।